यह ख़बर 10 फ़रवरी, 2013 को प्रकाशित हुई थी

तीसरी तिमाही में रिलायंस लाइफ का मुनाफा चार गुना हुआ

खास बातें

  • निजी क्षेत्र की प्रमुख बीमा कंपनी रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस का दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ चार गुना होकर 40 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।
नई दिल्ली:

निजी क्षेत्र की प्रमुख बीमा कंपनी रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस का दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ चार गुना होकर 40 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

कंपनी के उत्पाद पोर्टफोलियो और वितरण आधार में सुधार से उसका शुद्ध लाभ बढ़ा है। इससे पिछले वित्तवर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 10 करोड़ रुपये रहा था। तिमाही के दौरान रिलायंस लाइफ का कुल प्रीमियम 930 करोड़ रुपये रहा।

वहीं 31 दिसंबर, 2012 को समाप्त तिमाही में कंपनी के प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां 17 फीसदी बढ़कर 19,366 करोड़ रुपये पर पहुंच गईं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस के मुख्य कार्यकारी उनूप राउ ने कहा, हमारी पॉलिसियों की संख्या अब बढ़ी है... हमें विश्वास है कि भविष्य में हमारा लाभ और बढ़ेगा। कंपनी का 80 प्रतिशत कारोबार परम्परागत पॉलिसियों और बाकी 20 प्रतिशत यूनिट लिंक्ड पॉलिसियों पर आधारित है। पिछले छह माह में कपंनी ने तीन वैकल्पिक वितरण व्यवस्थाएं शुरू की है। इनमें फेस टू फेस, लाइफ प्लाजा और करियर एजेंट की व्यवस्था शामिल है। कंपनी ने बिक्री बढ़ाने के लिए 5,000 से अधिक लोगों को वितरण नेटवर्क में जोड़ा है।