यह ख़बर 16 अप्रैल, 2013 को प्रकाशित हुई थी

रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा पहली तिमाही में 32 फीसदी बढ़ा

खास बातें

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने मंगलवार को बताया कि 31 मार्च को खत्म हुई वर्ष की पहली तिमाही तक उसके मुनाफे में 32 फीसदी की वृद्धि हुई है। आरआईएल को यह मुनाफा तेल शोधन व्यापार में हुए भारी मुनाफे के कारण हुआ।
मुम्बई:

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने मंगलवार को बताया कि 31 मार्च को खत्म हुई वर्ष की पहली तिमाही तक उसके मुनाफे में 32 फीसदी की वृद्धि हुई है। आरआईएल को यह मुनाफा तेल शोधन व्यापार में हुए भारी मुनाफे के कारण हुआ।

रिलायंस को जनवरी से मार्च की तिमाही में 5,589 करोड़ रुपयों का मुनाफा हुआ, जो पिछले वर्ष इसी अवधि में हुए मुनाफे से 31.94 फीसदी अधिक है।

आरआईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने एक वक्तव्य में कहा, "मुनाफे में यह वृद्धि तेल शोधन में इस दौरान आए मुनाफे में भारी अंतर के कारण हुआ है।"

रिलायंस ने वित्त वर्ष 2012-13 में कुल 21,003 करोड़ रुपयों का मुनाफा अर्जित किया था जबकि उसके पूर्व वित्त वर्ष में कंपनी का मुनाफा 20,040 करोड़ रुपये था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस वर्ष 31 मार्च की समाप्ति तक कंपनी का कुल मुनाफा बढ़कर 368,295 करोड़ रुपये हो गया, जबकि इससे पहले के वर्ष में मुनाफा 336,096 करोड़ रुपये था।