आरबीएस 300 छंटनियां करेगा, कई नौकरियां भारत ट्रांसफर करेगा

ब्रिटेन के प्रमुख बैंक रायल बैंक ऑफ स्काटलैंड (आरबीएस) ने कहा कि उसकी 300 से अधिक छंटनियों की योजना है. इसके साथ ही वह अनेक नौकरियां भारत स्थानांतरित करने की योजना बना रहा है.

आरबीएस 300 छंटनियां करेगा, कई नौकरियां भारत ट्रांसफर करेगा

‘आरबीएस 300 छंटनियां करेगा, कई नौकरियां भारत ट्रांसफर करेगा’ (प्रतीकात्मक फोटो)

लंदन:

ब्रिटेन के प्रमुख बैंक रायल बैंक ऑफ स्काटलैंड (आरबीएस) ने कहा कि उसकी 300 से अधिक छंटनियों की योजना है. इसके साथ ही वह अनेक नौकरियां भारत स्थानांतरित करने की योजना बना रहा है.

बैंक ने कर्मचारियों को सूचित किया कि वह इस साल के आखिर तक 154 अनुबंधकों को समाप्त करेगा.वहीं 180 स्थानीय नौकरियां जोखिम में है.कुल 92 पद खत्म होंगे.

बैंक ने कहा है कि वह खुद को ‘सरल, छोटे ब्रिटेन केंद्रित बैंक’ में बदलना चाहता है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com