मुंबई: नकदी संकट का सामना कर रहे लोगों को कुछ और राहत देते हुए रिजर्व बैंक ने सोमवार को बैंकों को बचत खाता ग्राहकों के लिए 30 दिसंबर तक एटीएम से लेनदेन के लिए सभी एटीएम शुल्क समाप्त करने का निर्देश दिया है.
यह छूट ग्राहक को न केवल अपने बैंक बल्कि अन्य बैंकों के एटीएम से लेनदेन पर भी मिलेगी. केंद्रीय बैंक ने शाम को जारी अधिसूचना में कहा, ‘यह फैसला किया गया है कि बचत बैंक खाताधारकों को एटीएम से सभी वित्तीय और गैर वित्तीय लेनदेन पर 30 दिसंबर तक कोई शुल्क नहीं देना होगा. यह सुविधा खाताधारक को न केवल अपने बैंक के एटीएम, बल्कि अन्य बैंकों के एटीएम पर भी मिलेगी.’
10 नवंबर से 30 दिसंबर, 2016 तक एटीएम से लेनदेन पर कोई शुल्क नहीं लगेगा. देशभर में विभिन्न बैंकों के करीब दो लाख एटीएम हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)