यह ख़बर 22 जनवरी, 2014 को प्रकाशित हुई थी

कालेधन पर रिजर्व बैंक की चोट : 2005 से पहले के सभी नोट वापस लेगा

मुंबई:

कालेधन और नकली नोटों की समस्या से निपटने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने 2005 से पहले जारी सभी करेंसी नोट वापस लेने का फैसला किया है। इसके तहत 500 रुपये व 1000 रुपये सहित सभी मूल्य के नोट वापस लिए जाएंगे और यह काम 1 अप्रैल से शुरू हो जाएगा।

रिजर्व बैंक ने एक बयान में कहा है, रिजर्व बैंक 31 मार्च 2014 के बाद वर्ष 2005 से पहले के सभी बैंक नोट वापस ले लेगा। इसके अनुसार 1 अप्रैल 2014 से लोगों को इस तरह के अपने नोट बदलने के लिए बैंकों से संपर्क करना होगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

केंद्रीय बैंक ने यह कदम काले धन तथा जाली नोटों की समस्या पर काबू पाने के लिए उठाया है।