Stock Market : इस सप्ताह RBI के ब्याज दर पर फैसले और वैश्विक रुख से तय होगी शेयर बाजार की चाल

Stock Market Trends: इस हफ्ते शेयर बाजार की निगाह विशेष रूप से छह अप्रैल को आने वाली RBI की एमपीसी की बैठक के नतीजे पर रहेगी.

Stock Market : इस सप्ताह RBI के ब्याज दर पर फैसले और वैश्विक रुख से तय होगी शेयर बाजार की चाल

Stock Market Updates: बीते सप्ताह 1,464.42 अंक या 2.54 प्रतिशत के लाभ में रहा.

नई दिल्ली:

Stock Market Updates: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)  की मौद्रिक नीति समिति (Monetary Policy committee)  की समीक्षा बैठक के नतीजे, आर्थिक आंकड़े और वैश्विक रुख से इस सप्ताह शेयर बाजारों की दिशा तय होगी. शेयर बाजार के एक्सपर्ट  ने यह राय जताई है. इसके अलावा विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों यानी एफपीआई (FPI) की गतिविधियां भी बाजार की दिशा को प्रभावित करेंगी. इस हफ्ते के दो दिन शेयर बाजार में कारोबार नहीं होगा.  मंगलवार को ‘महावीर जयंती' और शुक्रवार को ‘गुड फ्राइडे' पर बाजार बंद रहेगा.

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लि. के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक प्रवेश गौर ने कहा, ‘‘निवेशकों की निगाह एफपीआई और घरेलू संस्थागत निवेशकों यानी डीआईआई (DII) के रुख पर रहेगी. वहीं, एफपीआई अब शुद्ध खरीदार हो गए हैं. बाजार की निगाह रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति या एमपीसी (MPC) की बैठक पर भी होगी. एमपीसी की बैठक के नतीजे छह अप्रैल को घोषित होंगे.''

आपको बता दें कि शनिवार को आए वाहन बिक्री  (Vehicle Sales Reports) के आंकड़े काफी अच्छे रहे हैं. मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) , हुंदै मोटर्स  (Hyundai Motor) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने बीते वित्त वर्ष में अपनी सबसे ऊंची सालाना बिक्री दर्ज की है. यह अबतक वाहन उद्योग का सबसे अच्छा प्रदर्शन  है. इन शानदार नतीजों के चलते ऑटो सेक्टर के शेयरों में तेज उतार-चढ़ाव देखा जा सकता है.

बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 1,464.42 अंक या 2.54 प्रतिशत के लाभ में रहा. शुक्रवार को सेंसेक्स 1,031.43 अंक या 1.78 प्रतिशत की शानदार तेजी के साथ 58,991.52 अंक पर बंद हुआ था. शुक्रवार को एशिया, यूरोप और अमेरिका के बाजार भी सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे.

रेलिगेयर ब्रोकिंग के उपाध्यक्ष तकनीकी शोध अजित मिश्रा ने कहा, ‘‘यह सप्ताह छुट्टियों वाला है. कई घटनाक्रमों तथा आंकड़ों की वजह से बाजार भागीदार ‘व्यस्त' रहेंगे. आर्थिक मोर्चे पर मैन्युफाक्चरिंग पीएमआई (Manufacturing PMI Data) और सर्विस पीएमआई के आंकड़े (Service PMI Data) तीन और पांच अप्रैल को आएंगे.  हालांकि, शेयर बाजार की निगाह विशेष रूप से छह अप्रैल को आने वाली एमपीसी की बैठक के नतीजे पर रहेगी.''उन्होंने कहा कि घरेलू कारकों के अलावा विदेशी फंड का इन्फलो भी बाजार की दिशा (Stock Market Trends) को प्रभावित करेगा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि निकट भविष्य में बाजार की निगाह रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक पर रहेगी.  जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि निवेशकों को एमपीसी की बैठक के नतीजों के साथ पीएमआई आंकड़ों का बेसब्री से इंतजार है. इसके अलावा अमेरिका के निजी उपभोग के आंकड़ों (Private Consumption Data) पर सभी की निगाह रहेगी. इसके आधार पर ही अमेरिकी केंद्रीय बैंक का भविष्य का रुख तय होगा.