RBI ने इन 3 बड़े बैंकों पर लगाया भारी जुर्माना, कहीं इनमें आपका बैंक भी तो शामिल नहीं?

RBI Penalty On Banks: रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को कहा कि उसने कुछ निर्देशों का अनुपालन न करने के चलते बैंकों के खिलाफ यह कदम उठाया है.

RBI ने इन 3 बड़े बैंकों पर लगाया भारी जुर्माना, कहीं इनमें आपका बैंक भी तो शामिल नहीं?

RBI Penalty On Banks: आरबीआई के अनुसार, यह जुर्माना  बैंकों द्वारा रेगुलेटरी कम्पलायंस में कमियों पर आधारित है.

नई दिल्ली:

RBI Penalty On Banks: भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) ने नियमों के उल्लंघन को लेकर तीन बड़े बैंकों के खिलाफ एक सख्त कदम उठाया है. इसके तहत केंद्रीय बैंक ने इन बैंकों पर भारी जुर्माना लगाया है. RBI ने जिन तीन बैंकों पर जुर्माना लगाया है, उनमें जम्मू एंड कश्मीर बैंक (J&K Bank), बैंक ऑफ महाराष्ट्र ( Bank of Maharashtra) और एक्सिस बैंक ( Axis Bank) का नाम शामिल है.

इसको लेकर आरबीआई ने शुक्रवार को कहा कि उसने कुछ निर्देशों का अनुपालन न करने के चलते यह कदम उठाया है.

आपको बता दें कि रिजर्व बैंक ने जम्मू एंड कश्मीर बैंक पर 2.5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. इसके साथ ही आरबीआई ने जारी कुछ निर्देशों का पालन नहीं करने के लिए बैंक ऑफ महाराष्ट्र पर भी 1.45 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है.

केंद्रीय बैंक ने एक अन्य बयान में कहा कि उसने एक्सिस बैंक पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. RBI ने बताया कि एक्सिस बैंक ने क्रेडिट कार्ड बकाया (Credit Card Payment) के देर से भुगतान  करने के लिए कुछ अकाउंट पर पेनाल्टी चार्ज लगाया था, जबकि ग्राहकों ने थर्ड पार्टी प्लेटफॉर्म के जरिये से ड्यू डेट तक बकाया का भुगतान कर दिया था.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आरबीआई के अनुसार, यह जुर्माना  बैंकों द्वारा रेगुलेटरी कम्पलायंस (Regulatory Compliance) में कमियों पर आधारित है. . यह कार्रवाई बैंक द्वारा अपने ग्राहकों के साथ किए गए किसी भी लेनदेन या समझौते की वैधता पर सवाल खड़ा नही करता है.