खास बातें
- भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर डी. सुब्बाराव ने गुरुवार को कहा कि आरबीआई महंगाई कम करने के लिए कदम उठा रही है।
अगरतल्ला: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर डी. सुब्बाराव ने गुरुवार को कहा कि आरबीआई महंगाई कम करने के लिए कदम उठा रही है और महंगाई दर में जल्दी ही कमी आएगी। यहां आरबीआई के केंद्रीय बोर्ड की अब तक की पहली बैठक के बाद गवर्नर ने संवाददाताओं से कहा, "महंगाई में जल्द कमी आएगी। आरबीआई 17 जून को मध्यावधि समीक्षा करेगी। इसमें वह स्थिति को देखते हुए जरूरी कदम उठाने पर विचार करेगी।" उन्होंने महंगाई को कम करने की कोशिशों में तेजी लाने की बात के साथ ही कहा कि यदि महंगाई कम नहीं होती है, तो इसका विकास पर नकारात्मक असर पड़ेगा और इससे आम आदमी सीधे तौर पर प्रभावित होंगे।