यह ख़बर 16 मार्च, 2012 को प्रकाशित हुई थी

भारी भरकम बजट से बढ़ेगी महंगाई : भाजपा

खास बातें

  • केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी द्वारा प्रस्तुत आम बजट को भारी भरकम बताते हुए मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि इससे महंगाई में वृद्धि होगी।
नई दिल्ली:

केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी द्वारा प्रस्तुत आम बजट को भारी भरकम बताते हुए मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा कि इससे महंगाई में वृद्धि होगी।

भाजपा प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने पत्रकारों से कहा, "सीमा शुल्क, उत्पाद शुल्क और सेवा कर में वृद्धि के कारण बजट से सिर्फ महंगाई बढ़ेगी। इसमें विकास के लिए कोई दूर दृष्टि नहीं है। पूंजी देश के बाहर जा रही है। विनिर्माण क्षेत्र में निवेश बढ़ाने के लिए कोई पहल नहीं की गई है।"

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

भाजपा के अन्य प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने भी बजट को बोझिल बताया। उन्होंने कहा, "यह बजट भारत के लोगों पर एक लाख करोड़ रुपये का बोझ है। इससे औद्योगिक एवं निवेश पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।" आम बजट में उत्पाद कर एवं सेवा कर को 10 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी कर दिया गया है।