यह ख़बर 01 अप्रैल, 2012 को प्रकाशित हुई थी

रेल यात्रा में बढ़े किराए आज से लागू

खास बातें

  • रेल बजट के दौरान रेल किराए में की गई बढ़ोतरी आज से लागू हो गई। जिन लोगों को टिकट पुराने दर पर मिली है उनसे बढ़ी हुई कीमत वसूली जाएगी यह पैसे सफर के दौरान टीटीई यात्रियों से वसूल कर सकते हैं।
नई दिल्ली:

रेल बजट के दौरान रेल किराए में की गई बढ़ोतरी आज से लागू हो गई। जिन लोगों को टिकट पुराने दर पर मिली है उनसे बढ़ी हुई कीमत वसूली जाएगी यह पैसे सफर के दौरान टीटीई यात्रियों से वसूल कर सकते हैं।

रेल किराये में फर्स्ट क्लास में 10 पैसे प्रति किलोमीटर एसी 2 में 15 और एसी 1 में 30 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से बढ़ोतरी की गई है। पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने थर्ड एसी और स्लीपर क्लास का किराया भी बढ़ाया था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वर्तमान रेल मंत्री मुकुल रॉय ने आम आदमी पर बोझ ना डालने के मकसद से एसी थर्ड और स्लीपर क्लास में बढ़ी हुई कीमतें वापस ले लीं। इसके अलावा रविवार से प्लेटफॉर्म टिकट के लिए भी तीन के बदले पांच रुपये चुकाने होंगे।