खास बातें
- रेलमंत्री पवन कुमार बंसल ने मंगलवार को लोकसभा में रेल बजट पेश करते हुए कहा कि रेलवे इस साल के आखिर तक नई ई-टिकटिंग प्रणाली शुरू करेगा, जिससे ऑनलाइन टिकट बुकिंग की गति तेज होगी।
नई दिल्ली: रेलमंत्री पवन कुमार बंसल ने मंगलवार को लोकसभा में रेल बजट पेश करते हुए कहा कि रेलवे इस साल के आखिर तक नई ई-टिकटिंग प्रणाली शुरू करेगा, जिससे ऑनलाइन टिकट बुकिंग की गति तेज होगी।
बंसल ने कहा कि नई प्रणाली में एक मिनट के भीतर 7,200 टिकट बुक करने की क्षमता होगी, जबकि मौजूदा क्षमता एक मिनट में 2,000 टिकट बुक करने की है।
आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर धीमी गति से काम होने के कारण यात्रियों को होने वाली परेशानी का उल्लेख करते हुए बंसल ने कहा, "नई ई-टिकटिंग प्रणाली से इस स्थिति में सुधार होगा।"