आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन के उत्तराधिकारी की घोषणा पीएम मोदी के अफ्रीका दौरे के बाद

आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन के उत्तराधिकारी की घोषणा पीएम मोदी के अफ्रीका दौरे के बाद

रघुराम राजन का फाइल फोटो

नई दिल्‍ली:

सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अफ्रीका की पांच दिन की यात्रा से लौटने के बाद आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन के उत्तराधिकारी की घोषणा कर सकती है। यह बात मंगलवार को एक बड़े अधिकारी ने कही। उन्‍होंने कहा, ''नए गवर्नर के नाम की घोषणा प्रधानमंत्री के 11 जुलाई को अफ्रीका यात्रा से लौटने के बाद हो सकती है।'' मोदी चार अफ्रीकी देशों की यात्रा पर सात जुलाई को प्रस्थान करेंगे।

उल्‍लेखनीय है कि राजन का तीन साल का कार्यकाल चार सितंबर को समाप्त होगा। राजन ने पिछले महीने घोषणा करते हुए कहा था कि वह अपना वर्तमान कार्यकाल पूरा करने के बाद शैक्षणिक क्षेत्र में वापस लौट जाएंगे। उन्होंने दूसरा कार्यकाल स्वीकार नहीं करने की घोषणा की थी।

चर्चित नाम
आरबीआई पद के लिए चर्चित नामों में रिजर्व बैंक के पूर्व डिप्टी गवर्नर सुबीर गोकर्ण और राकेश मोहन शामिल भी शामिल हैं। गोकर्ण इस समय अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष में कार्यकारी निदेशक हैं। मोहन भी आईएमएफ में इस पद पर रह चुके हैं। अन्य नामों में एसबीआई की प्रमुख अरुंधति भट्टाचार्य और आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास की भी चर्चा है। इसके अलावा वित्त मंत्रालय में मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम और आरबीआई के मौजूदा डिप्टी गवर्नर उर्जित पटेल का भी नाम सामने आ रहा है।

गौरतलब है कि पटेल को जनवरी में आरबीआई के डिप्टी गवर्नर के तौर पर तीन साल का कार्यकाल विस्तार मिला है। पारंपरिक तौर पर प्रधानमंत्री, आरबीआई गवर्नर, वित्त मंत्री के परामर्श से आरबीआई गवर्नर का चुनाव करते हैं।

सूत्रों ने बताया कि नए नामित गवर्नर को पहले केंद्रीय बैंक में विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) के रूप में भेजा जाएगा ताकि ताकि केंद्रीय बैंक में कार्यभार का हस्तांतरण आसानी से हो सके।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com