यह ख़बर 09 अगस्त, 2012 को प्रकाशित हुई थी

वेबसाइट पर ब्रोकरों के सौदों का ब्यौरा सार्वजनिक करें एक्सचेंज : आयोग

खास बातें

  • अधिक पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए वायदा बाजार आयोग (एफएमसी) ने जिंस एक्सचेंजों को ब्रोकरों एवं व्यक्तिगत व्यापारियों द्वारा किए गए सौदों को अगले सप्ताह से वेबसाइटों पर सार्वजनिक करने को कहा है।
नई दिल्ली:

अधिक पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए वायदा बाजार आयोग (एफएमसी) ने जिंस एक्सचेंजों को ब्रोकरों एवं व्यक्तिगत व्यापारियों द्वारा किए गए सौदों को अगले सप्ताह से वेबसाइटों पर सार्वजनिक करने को कहा है।

राष्ट्रीय स्तर के पांच जिंस एक्सचेंजों को एक निर्देश जारी कर एफएमसी ने कहा, ‘‘आयोग ने तय किया है कि एक्सचेंजों को अपनी वेबसाइटों पर ग्राहकों के सौदों का प्रतिशत एवं सौदे की सूचना कारोबारी दिवस के बाद कारोबारी घंटों से पहले प्रदर्शित करनी चाहिए।’’

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आयोग ने कहा कि इस निर्देश को 13 अगस्त से लागू किया जाना चाहिए। नियामक ने कहा कि एक्सचेंजों को एक निश्चित प्रारूप में अपनी वेबसाइटों पर सूचना अपलोड करनी चाहिए जिसमें तिथि, ब्रोकरों तथा व्यक्तिगत व्यापारियों द्वारा प्रत्येक एक्सचेंज में जिंसों में किए गए सौदे और कुल सौदों के मूल्य का प्रतिशत का ब्यौरा होना चाहिए।