सरकार ने अधिकांश जरूरी दवाओं पर 12 प्रतिशत की जीएसटी दर तय की है... (प्रतीकात्मक तस्वीर)
खास बातें
- अधिकांश जरूरी दवाओं के दाम 2.29 फीसदी तक बढ़ जाएंगे.
- मौजूदा व्यवस्था में जरूरी दवाओं पर लगभग नौ प्रतिशत का कर लगता है.
- हालांकि इंसुलिन सहित कुछ दवाओं के दाम कम होंगे.
नई दिल्ली: अगले महीने वस्तु व सेवा कर यानी जीएसटी प्रणाली के लागू होने के बाद अधिकांश जरूरी दवाओं के दाम 2.29 फीसदी तक बढ़ जाएंगे.
सरकार ने अधिकांश जरूरी दवाओं पर 12 प्रतिशत की जीएसटी दर तय की है. मौजूदा व्यवस्था में इन पर लगभग नौ प्रतिशत का कर लगता है. हालांकि इंसुलिन सहित कुछ दवाओं के दाम कम होंगे, क्योंकि सरकार ने इनके लिए जीएसटी की दर पूर्व प्रस्तावित 12 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत की है.
जरूरी दवाओं की राष्ट्रीय सूची में हेपरिन, वार्फेरिन, डिलटियाजेम, डियाजेपेम, इबुप्रोफेन, प्रोप्रानोलोल व इमातिनिब शामिल हैं.
(इनपुट भाषा से)