यह ख़बर 21 अगस्त, 2011 को प्रकाशित हुई थी

9 प्रतिशत विकास दर हासिल करना संभव : प्रणब

खास बातें

  • केंद्रीय वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा कि सार्वजनिक-निजी भागीदारी के जरिए देश में 9 प्रतिशत विकास दर हासिल की जा सकती है।
Kolkata:

केंद्रीय वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा कि सार्वजनिक-निजी भागीदारी के जरिए देश में 9 प्रतिशत विकास दर हासिल की जा सकती है। मुखर्जी ने शनिवार रात एक पुरस्कार समारोह में कहा, सी कोई वजह नहीं है कि हम नौ प्रतिशत वृद्धि दर हासिल नहीं कर सकते। आधी से अधिक आबादी उम्र के बीसवें वर्ष में है, उसकी उर्वरता और रोजगारपरकता पूरी तरह बढ़ सकती है। सार्वजनिक-निजी भागीदारी के जरिए हम वृद्धि दर को अपेक्षित स्तर पर ले जा सकते हैं। मुखर्जी ने कहा, यदि अंदरूनी  और बाहरी, दोनों घटक समान प्रतिबद्धता के साथ काम करें तो हम इससे भी अधिक वृद्धि दर हासिल कर सकते हैं। मुखर्जी ने वैश्विक मंदी के बाद अर्थव्यवस्था के प्रदर्शन को लेकर संतोष जाहिर किया। उन्होंने कहा, वैश्विक मंदी के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था में क्षणिक विराम भर आया था और उसके बाद इसने छह प्रतिशत की वृद्धि दर दर्ज कराई। मुखर्जी ने कहा कि भारत अगले दशक में शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में एक बन जाएगा और इसके लिए अधोसंरचना में भारी निवेश किया जाएगा। उन्होंने कहा, योजना आयोग की सिफारिश के अनुसार, अधोसंरचना में लगभग एक खरब डॉलर का निवेश किया जाएगा, और इससे अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। मुखर्जी ने भारतीय निर्यात के अच्छे प्रदर्शन पर भी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, भारतीय निर्यात मूल्य चार्ट में तेजी के ऊपर चढ़ रहा है। वहां न केवल उत्पादों की बहुरूपता है, बल्कि बाजारों की भी। 2010-11 में हमारा निर्यात 45 प्रतिशत तक बढ़ गया। मुखर्जी ने निर्यातकों को आश्वस्त किया कि सरकार उनकी समस्याओं से वाकिफ है और उन्हें दूर करने के लिए काम कर रही है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com