खास बातें
- वित्तमंत्री ने कहा कि खाने-पीने की वस्तुओं के दाम में फरवरी के पहले सप्ताह में गिरावट आने के बाद खाद्य मुद्रास्फीति घटकर एक अंकीय रह जाने की उम्मीद है।
New Delhi: वित्तमंत्री प्रणव मुखर्जी ने गुरुवार को कहा कि रोजमर्रा के खाने-पीने की वस्तुओं के दाम में फरवरी के पहले सप्ताह में गिरावट आने के बाद खाद्य मुद्रास्फीति घटकर एक अंकीय रह जाने की उम्मीद है। मुखर्जी ने कहा, ...कुछ समय में खाद्य मुद्रास्फीति भी घटकर एक अंकीय रह जाएगी। गत 5 फरवरी को समाप्त सप्ताह में खाद्य मुद्रास्फीति घटकर 11.05 फीसदी पर आ गई है। इससे पूर्व सप्ताह में यह 13.07 फीसदी पर थी। इससे पहले, फल, सब्जियों की ऊंची कीमतों के चलते खाद्य मुद्रास्फीति 25 दिसंबर को समाप्त सप्ताह के दौरान 18 फीसदी के आंकड़े को पार कर गई थी। उन्होंने कहा, अब इसमें कमी हो रही है और मुझे लगता है कि थोक मूल्य सूचकांक भी 2 फीसदी घट गया है। अत: यह अच्छा संकेत है...। हालांकि मुखर्जी ने कहा कि मुद्रास्फीति में साप्ताहिक और मासिक उतार-चढ़ाव हमेशा भ्रम पैदा करते हैं। उन्होंने कहा कि मौसमी उतार-चढ़ाव के बावजूद सकल मुद्रास्फीति इस साल मार्च तक 7 फीसदी के स्तर पर आ जाएगी। थोक मूल्य सूचकांक आधारित सकल मुद्रास्फीति जनवरी महीने में 8.23 फीसदी रही जो इससे पिछले महीने 8.43 फीसदी रही थी।