खास बातें
- केंद्रीय वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि भारत यूरोजोन संकट का शिकार हुआ है, जिससे निर्यात को नुकसान पहुंच रहा है।
Mumbai: केंद्रीय वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने शनिवार को कहा कि भारत यूरोजोन संकट का शिकार हुआ है, जिससे निर्यात को नुकसान पहुंच रहा है। एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, हमलोग उस संकट (यूरोजोन ऋण संकट) को पैदा करने वाले नहीं हैं, लेकिन हमलोग उस संकट के शिकार हुए हैं। घरेलू परिस्थिति के बारे में वित्तमंत्री ने कहा कि अर्थव्यवस्था महंगाई और रुपया में गिरावट और अन्य मुद्दों को लेकर दिक्कतों का सामना कर रही है।