Piaggio प्रीमियम टू व्हीलर सेगमेंट में करेगी विस्तार, कंपनी ने लाया Aprilia RS 457 बाइक

पियाजियो व्हीकल्स के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक डिएगो ग्राफी ने कहा, ‘‘ हमने देखा है कि अधिक से अधिक ग्राहक आवाजाही के लिए अपनी आवश्यकता को पूरा करने के लिए कुछ और संतोषजनक चाहते हैं. वे हर सुविध से संपन्न मॉडल की तलाश में हैं, यह चलन विभिन्न देशों में पहले से ही मौजूद है.’’

Piaggio प्रीमियम टू व्हीलर सेगमेंट में करेगी विस्तार, कंपनी ने लाया Aprilia RS 457 बाइक

नई दिल्ली:

इटली के पियाजियो समूह का लक्ष्य भारत में प्रीमियम दोपहिया वाहन खंड में अपनी उपस्थिति बढ़ाना है, क्योंकि कंपनी ग्राहकों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अधिक से अधिक सुविधा संपन्न विकल्प तलाश रही है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. कंपनी उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी पियाजियो व्हीकल्स के जरिए भारत में मौजूद है. उसने अप्रिलिया आरएस 457 का अनावरण करके बढ़ते मध्यम आकार के मोटरसाइकिल खंड में प्रवेश किया.

कंपनी पहले से ही देश में अप्रिलिया और वेस्पा ब्रांड के तहत पांच प्रीमियम स्कूटर मॉडल बेचती है. पियाजियो व्हीकल्स के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक डिएगो ग्राफी ने कहा, ‘‘ हमने देखा है कि अधिक से अधिक ग्राहक आवाजाही के लिए अपनी आवश्यकता को पूरा करने के लिए कुछ और संतोषजनक चाहते हैं. वे हर सुविध से संपन्न मॉडल की तलाश में हैं, यह चलन विभिन्न देशों में पहले से ही मौजूद है.''

उन्होंने कहा कि भारतीय उपभोक्ताओं की अपेक्षाएं बढ़ी हैं क्योंकि वे एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए आम वाहन से कुछ अधिक की तलाश करते हैं. उन्होंने कहा कि देश में प्रीमियम उत्पादों की मांग बढ़ रही है. ग्राफी ने कहा कि कंपनी भारत में अगले साल जनवरी के आसपास प्रमुख शहरों में चुनिंदा दुकानों से अप्रिलिया आरएस 457 की बिक्री शुरू करेगी. स्कूटर की बिक्री के बारे में पूछे जाने पर ग्रैफी ने कहा, ‘‘ हम इस वित्त वर्ष में 60,000-70,000 स्कूटर बेचने का लक्ष्य रखने जा रहे हैं. यह प्रीमियम खंड में मौजूदगी बढ़ाने की हमारी रणनीति के अनुरूप है.''

ये भी पढ़ें- :

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

 



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)