खास बातें
- दिल्ली में पेट्रोल पम्प मालिकों ने धमकी दी है कि अगर पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के साथ-साथ उनका कमीशन नहीं बढ़ाया जाता है तो वे 23 अप्रैल से बेमियादी हड़ताल पर चले जाएंगे।
नई दिल्ली: दिल्ली में पेट्रोल पम्प मालिकों ने धमकी दी है कि अगर पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के साथ-साथ उनका कमीशन नहीं बढ़ाया जाता है तो वे 23 अप्रैल से बेमियादी हड़ताल पर चले जाएंगे।
फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया पेट्रोलियम ट्रेडर्स ने धमकी दी है कि इस हड़ताल का असर देशभर में पड़ेगा। 40 हज़ार डीलर्स इसमें हिस्सा लेंगे। ये लोग अपना कमीशन पांच प्रतिशत करने की मांग कर रहे हैं।