पेट्रोल 50 पैसे लीटर सस्ता, डीजल के दाम में बदलाव नहीं

पेट्रोल 50 पैसे लीटर सस्ता, डीजल के दाम में बदलाव नहीं

प्रतीकात्मक चित्र

नई दिल्ली:

पेट्रोल के दाम में 50 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है, जबकि डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया। प्रमुख सार्वजनिक तेल कंपनी इंडियल ऑयल कॉरपोरेशन के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल के दाम शनिवार मध्यरात्रि से 60.70 रुपये प्रति लीटर होंगे, जो इस समय 61.20 रुपये प्रति लीटर हैं।

1 सितंबर के बाद से पेट्रोल की कीमत में यह पहला बदलाव है, जब उसके दाम दो रुपये प्रति लीटर कम किए गए थे। उसके बाद के पखवाड़ों में पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया।

सरकारी तेल कंपनियों ने डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। इससे पहले डीजल 16 अक्टूबर को 95 पैसे और 1 अक्टूबर को 50 पैसे महंगा हुआ था। 1 सितंबर को डीजल के दाम 50 पैसे प्रति लीटर घटे थे।

इंडियन ऑयल ने एक बयान में कहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों और रुपया-अमेरिकी डॉलर विनियम दर को ध्यान में रखते हुए पेट्रोल के दाम में यह कटौती की गई है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उल्लेखनीय है कि सार्वजनिक क्षेत्र की खुदरा तेल कंपनियां इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम हर महीने पहली और 16वीं तारीख को पेट्रोल डीजल के दाम में संशोधन करती हैं।