Petrol, Diesel Price : पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं.
नई दिल्ली: Fuel Price Today : देश में पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती होने के बावजूद देश के कई बड़े शहरों में पेट्रोल अब भी 100 रुपये के पार बिक रहा हैं. मुंबई में जहां 109 तो बेंगलुरु में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 107 रुपये है. हालांकि, एक्साइज ड्यूटी में कटौती होने के बाद से ही देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. मंगलवार यानी 16 नवंबर, 2021 को भी देश में तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. ये स्थिरता तब बनी हुई है, जब पिछले कुछ सत्रों में कच्चे तेल में गिरावट देखी गई है. वहीं, अभी सोमवार को ही ब्रेंट क्रूड के दामों में बड़ी गिरावट आई है. कल कारोबार बंद होने तक वैश्विक तेल मानक ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 1.30 प्रतिशत घटकर 81.10 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया था.
पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने के एक सवाल पर सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 'पेट्रोल और डीजल को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में तब तक शामिल नहीं किया जा सकता जब तक कि जीएसटी परिषद उन्हें शामिल करने के लिए दर तय नहीं करती.' वहीं, कुछ राज्यों द्वारा पेट्रोलियम पदार्थों पर वैट न कम करने को लेकर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पहले ही राज्यों से अपील कर चुकी है और अब यह लोगों को उन पार्टियों से पूछना चाहिए जिनको उन्होंने वोट दिया था.
क्या हैं आज के रेट
दिल्ली: पेट्रोल – ₹103.97 प्रति लीटर; डीजल - ₹86.67 प्रति लीटर
मुंबई: पेट्रोल – ₹109.98 प्रति लीटर; डीजल – ₹94.14 प्रति लीटर
कोलकाता: पेट्रोल – ₹104.67 प्रति लीटर; डीजल – ₹89.79 प्रति लीटर
चेन्नई: पेट्रोल – 101.40 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹91.43 प्रति लीटर
नोएडा: पेट्रोल – ₹95.51 प्रति लीटर; डीजल – ₹87.01 प्रति लीटर
भोपाल : पेट्रोल – ₹107.23 प्रति लीटर; डीजल – ₹90.87 प्रति लीटर
बेंगलुरु: पेट्रोल – ₹100.58 प्रति लीटर; डीजल – ₹85.01 प्रति लीटर
लखनऊ: पेट्रोल- 95.28 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 86.80 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़: पेट्रोल – ₹94.23 प्रति लीटर; डीजल – 80.90 रुपये प्रति लीटर
चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का ताजा रेट
देश में हर रोज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में संशोधन किया जाता है. आप एक SMS के जरिये अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का रेट पता कर सकते हैं. इसके लिए आप इंडियन ऑयल मैसेज सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेज सकते हैं. आपको मैसेज बॉक्स में लिखना होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड. अपने इलाके का RSP कोड आप इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. मैसेज भेजने का बाद आपके फोन में ईंधन के ताजे भाव का अलर्ट आ जाएगा.
Video : सीमा से सटे यूपी-हरियाणा के पेट्रोल पंप पर दिल्ली की गाड़ियों की भीड़, ये है कारण