Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमत में तेजी के बीच ईंधन के दाम स्थिर, जानें आपके शहर में क्या है रेट

मजबूत हाजिर मांग से बुधवार को कच्चे तेल का वायदा भाव 33 रुपये चढ़कर 7,535 रुपये प्रति बैरल पर पहुंच गया. हालांकि, कीमतों में तेजी के बावजूद भारत में ईंधन के दाम स्थिर हैं.

Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमत में तेजी के बीच ईंधन के दाम स्थिर, जानें आपके शहर में क्या है रेट

इंडियन ऑयल कार्पोरेशन ने गुरुवार के लिए फ्यूल प्राइस जारी कर दिया है.

खास बातें

  • अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में तेजी आ गई है.
  • भाव 33 रुपये चढ़कर 7,535 रुपये प्रति बैरल पर पहुंच गया.
  • कीमतों में तेजी के बावजूद भारत में ईंधन के दाम स्थिर हैं.
नई दिल्ली:

कई दिनों तक मंदी के बाद फिर एक बार अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में तेजी आ गई है. मजबूत हाजिर मांग से बुधवार को कच्चे तेल का वायदा भाव 33 रुपये चढ़कर 7,535 रुपये प्रति बैरल पर पहुंच गया. हालांकि, कीमतों में तेजी के बावजूद भारत में ईंधन के दाम स्थिर हैं. इंडियन ऑयल कार्पोरेशन ने गुरुवार के लिए फ्यूल प्राइस जारी कर दिया है. नए कीमतों में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं.

जारी रेट्स के अनुसार  - 

  • मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर, डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
  • दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर, डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
  • चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर, डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
  • बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये प्रति लीटर, डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
  • लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये प्रति लीटर, डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
  • नोएडा में पेट्रोल 96.79 रुपये प्रति लीटर, डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
  • कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर, डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
  • चंडीगढ़ में पेट्रोल: 96.20 रुपये प्रति लीटर, डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
  • गुरुग्राम में पेट्रोल: 97.18 रुपये प्रति लीटर, डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर

गौरतलब है कि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चे तेल का सितंबर आपूर्ति वाला अनुबंध 33 रुपये या 0.44 प्रतिशत की बढ़त के साथ 7,535 रुपये प्रति बैरल पर पहुंच गया. इसमें 5,286 लॉट का कारोबार हुआ.

वैश्विक स्तर पर वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चे तेल का भाव 0.73 प्रतिशत की बढ़त के साथ 94.42 डॉलर प्रति बैरल पर था. वहीं, न्यूयॉर्क में ब्रेंट कच्चा तेल 0.65 प्रतिशत की बढ़त के साथ 100.87 डॉलर प्रति बैरल पर था.

यह भी पढ़ें -
-- 
दिल्ली : विधायकों की 'कथित खरीद' की कोशिश के आरोपों के मद्देनजर CM केजरीवाल के घर AAP की हुई बैठक
-- बिहार : विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा बने BJP के नेता विपक्ष, सम्राट चौधरी को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: सिटी सेंटर : मुंबई में गणेशोत्सव की तैयारी अंतिम चरण में