सरकारी तेल कंपनियों ने शुक्रवार सुबह पेट्रोल- डीजल के नए दाम जारी कर दिए हैं.
नई दिल्ली: Petrol Diesel Price 30 September : सरकारी तेल कंपनियों ने आज शुक्रवार सुबह पेट्रोल- डीजल के नए दाम जारी कर दिए गये. कंपनियों ने पेट्रोल- डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया. हालांकि कुछ शहरों में ईधन की कीमतों में बदलाव हुआ है. देश के चार महानगरों की बात करें तो नई दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. वहीं कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 प्रति लीटर मिल रहा है. मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये और डीजल 94.27 प्रति लीटर है. चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर में है.
चार प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
दिल्ली 96.72 89.62
मुंबई 106.31 94.27
कोलकाता 106.03 92.76
चेन्नई 102.63 94.24
यहां चेक करें अपने शहर का रेट
राज्य स्तर पर पेट्रोल पर लगने वाले टैक्स की वजह से अलग-अलग शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें भी अलग होती हैं. आप अपने फोन से SMS के जरिए रोज भारत के प्रमुख शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा.अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए यहां क्लिक करें.
ये भी पढ़ें :
Video: SC ने महिलाओं को दिया एक और बड़ा अधिकार, कहा- सुरक्षित गर्भपात का सभी को हक