
मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है. (प्रतीकात्मक फोटो)
Fuel Price Today : पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रविवार को भी बदलाव नहीं हुआ. इस सप्ताह की शुरुआत में दिल्ली सरकार ने पेट्रोल पर वैट घटाकर उसे 30 फीसद से 19.40 फीसद कर दिया था. जिसके बाद गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत में 8.56 रुपये प्रति लीटर की कमी दर्ज की गई. अब पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है, जबकि पहले यह 103.97 रुपये प्रति लीटर थी. वहीं डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है और यह 86.67 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बना हुआ है.
मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है, जबकि डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है. महानगरों में सबसे ज्यादा ईंधन की दरें मुंबई में हैं. वैट के कारण राज्यों में पेट्रोल और डीजल की अलग-अलग कीमत वसूली जा रही है.
शहरों में पेट्रोल-डीजल के मौजूदा रेट
दिल्ली: पेट्रोल – ₹95.41 प्रति लीटर; डीजल - ₹86.67 प्रति लीटर
मुंबई: पेट्रोल – ₹109.98 प्रति लीटर; डीजल – ₹94.14 प्रति लीटर
कोलकाता: पेट्रोल – ₹104.67 प्रति लीटर; डीजल – ₹89.79 प्रति लीटर
चेन्नई: पेट्रोल – 101.40 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹91.43 प्रति लीटर
टमाटर ने पेट्रोल को पछाड़ा, दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में दाम 100 के पार
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों और रुपये-डॉलर की विनिमय दरों को ध्यान में रखते हुए दैनिक आधार पर ईंधन की दरों में संशोधन किया जाता है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई भी बदलाव हर दिन सुबह 6 बजे से लागू होता है.
पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी से सरकार ने 2021 में की दोगुनी कमाई, यहां समझिए टैक्स का पूरा गणित
ऐसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का रेट
आप घर बैठे-बैठे तेल की कीमतें जान सकते हैं. इसके लिए आपको इंडियन ऑयल मैसेज सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेजना होगा. इसके लिए आपको मैसेज में लिखना होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर का कोड. साथ ही आप अपने इलाके का RSP कोड इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर के भी चेक कर सकते हैं. मैसेज भेजने के बाद आपके फोन में ईंधन के ताजे भाव का अलर्ट आ जाएगा.
दिल्ली में 8 रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल