ADVERTISEMENT

Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल पर राहत जारी, जानिए आज का Fuel Price

Petrol-Diesel Price: दिल्‍ली में पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपये प्रति लीटर पर बनी हुई है, वहीं डीजल की कीमत 96.67 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है. यह लगातार 13 वां दिन है जब पेट्रोल डीजल की कीमत में कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिला है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी09:15 AM IST, 19 Apr 2022NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

Petrol-Diesel Price: देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार 13 वें दिन कोई परिवर्तन नहीं देखने को मिला. मंगलवार को भी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई परिवर्तन न करते हुए कीमत को स्थिर बनाए रखा है. पेट्रोल और डीजल के दामों में आखिरी बार बदलाव 6 अप्रैल को किया गया था. दिल्‍ली में पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपये प्रति लीटर पर बनी हुई है, वहीं डीजल की कीमत 96.67 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है. 

बात अगर देश के प्रमुख शहरों की करें तो मुंबई में पेट्रोल 120.51 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है, जबकि डीजल की कीमत 104.77 रुपये प्रति लीटर है. सभी चार मेट्रो शहरों में मुंबई में ईंधन की कीमतें सबसे ज्यादा हैं. मूल्य वर्धित कर (वैट) के कारण राज्यों में कीमतें अलग-अलग रहती हैं. 

चार बड़े शहरों में तेल की कीमतें:

शहर पेट्रोल डीज़ल
दिल्ली 105.41 96.67
कोलकाता 115.12 99.83
मुंबई 120.51 104.77
चेन्नई 110.85 100.85
स्रोत : इंडियन ऑयल

बताते चलें कि चीन में निर्माताओं द्वारा शंघाई में लगभग तीन सप्ताह के COVID-19 लॉकडाउन  के बाद कारखानों को फिर से खोलने की तैयारी के बाद कच्चे तेल की कीमतों में मंगलवार को हल्का परिवर्तन देखने को मिला. पिछले सत्र की तुलना में 1 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गयी. 

बताते चलें कि चीन में निर्माताओं द्वारा शंघाई में लगभग तीन सप्ताह के COVID-19 लॉकडाउन के बाद कारखानों को फिर से खोलने की तैयारी के बाद कच्चे तेल की कीमतों में मंगलवार को हल्का परिवर्तन देखने को मिला. पिछले सत्र की तुलना में 1 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गयी.  ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 21 सेंट  0.2% बढ़कर 113.37 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया, वहीं एक बैरल की कीमत 0020 GMT थी, हालांकि यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (WTI) क्रूड फ्यूचर्स 2 सेंट फिसलकर 108.19 डॉलर प्रति बैरल हो गया.

गौरतलब है कि मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को कच्चे तेल की कीमत 50 रुपये की तेजी के साथ 8,114 रुपये प्रति बैरल हो गयी.मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चे तेल के मई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 50 रुपये या 0.62 प्रतिशत की तेजी के साथ 8,114 रुपये प्रति बैरल हो गयी. इसमें 4,206 लॉट का कारोबार हुआ. (एजेंसियों के इनपुट के साथ)

Video : पेट्रोल-डीजल महंगा होने से ट्रांसपोर्टरों की बढ़ी मुश्किलें, सरकार से लगाई दाम कम करने गुहार

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT