Paytm Stock Price: शानदार तिमाही नतीजे के बाद 5 फीसदी से अधिक उछले पेटीएम के शेयर

Paytm Stock Price Today:  वन97 कम्युनिकेशंस पेटीएम ब्रांड के तहत डिजिटल फाइनेंस सर्विस प्रोवािड करने वाली कंपनी पेटीएम के लिए कई ब्रोकरेज ने खरीदारी की सलाह दी है.

Paytm Stock Price: शानदार तिमाही नतीजे के बाद 5 फीसदी से अधिक उछले पेटीएम के शेयर

Paytm ने मार्च तिमाही में 2,334 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू हासिल किया है.

नई दिल्ली:

पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) के शेयरों में आज जबरदस्त तेजी आई है. इसकी वजह ये है कि कंपनी के मार्च तिमाही के नतीजे शानदार रहे. जिसके चलते पेटीएम के शेयरों (Paytm Share Price Today) में तेजी खरीदारी देखी जा रही है. आज यह शेयर 695 रुपये के लेवल पर खुला, जिसके बाद  5 यह 5 फीसदी से अधिक की तेजी के साथ यह 727.50 रुपये पर तक जा पहुंचा.

फिलहाल (दोपहर 1 बजकर 40 मिनट पर) पेटीएम का शेयर (Paytm Stock Price) 36.40 अंक यानी 5.28% की तेजी के साथ 726.00 पर कारोबार कर रहा है.

आपको बता दें कि वन97 कम्युनिकेशंस पेटीएम ब्रांड के तहत डिजिटल फाइनेंस सर्विस प्रोवाइड करती है. 5 मई को कंपनी ने  अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए. मार्च, 2023 की तिमाही में कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म के जरिये प्रोडक्ट्स के ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू (GMV) में 40 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज. इसके साथ ही मार्च तिमाही में कंपनी का जीएमवी 3.62 लाख करोड़ रुपये रहा है. 

मार्च तिमाही में पेटीएम का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 51 फीसदी बढ़कर 2,334 करोड़ रुपये पर हो गया. इस तिमाही में कंपनी का घटा भी कम हुआ है. मार्च 2023 तिमाही में कंपनी का घाटा एक साल पहले की समान अवधि के दौरान 763 करोड़ रुपये की तुलना में घटकर 168 करोड़ रुपये हो गया. इस शानदार नतीजे के बाद कई ब्रोकरेज ने पेटीएम के शेयरों के लिए खरीदारी की सलाह दी है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com