फोर्ब्स के 100 सबसे रईस भारतीयों में शामिल हुए पतंजलि के सह-संस्थापक बालकृष्ण

फोर्ब्स के 100 सबसे रईस भारतीयों में शामिल हुए पतंजलि के सह-संस्थापक बालकृष्ण

नई दिल्ली:

योगगुरु बाबा रामदेव के सहायक तथा घरेलू उत्पाद निर्माता कंपनी पतंजलि आयुर्वेद के सह-संस्थापक बालकृष्ण अब फोर्ब्स पत्रिका के मुताबिक '100 सबसे रईस भारतीयों' की सूची में शामिल हो गए हैं.

फोर्ब्स के अनुसार, बालकृष्ण की नेटवर्थ (संपत्ति) 2.5 अरब अमेरिकी डॉलर (16,000 करोड़ रुपये) आंकी गई है, और उनका नाम सूची में 48वें स्थान पर दर्ज किया गया है. पत्रिका के अनुसार, बाबा रामदेव के साथ मिलकर स्थापित की गई पतंजलि आयुर्वेद में 97 फीसदी की हिस्सेदारी ही बालकृष्ण की नेटवर्थ का आधार है.

भारत में सबसे तेज़ी से तरक्की कर रही घरेलू उत्पाद निर्माता कंपनियों में शुमार की जाने वाली पतंजलि आयुर्वेद ने पिछले वर्ष के दौरान 5,000 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल किया, और इस वित्तवर्ष के दौरान उन्हें इसका दोगुना हासिल होने की उम्मीद है.

फोर्ब्स के मुताबिक, बाबा रामदेव की कंपनी में कोई हिस्सेदारी नहीं है, लेकिन वह वस्तुतः इसके ब्रांड एम्बैसेडर हैं, जबकि बालकृषण कंपनी का संचालन देखते हैं.

फोर्ब्स की इस सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन मुकेश अंबानी शीर्ष पर हैं, जिनकी नेटवर्थ 22.7 अरब अमेरिकी डॉलर आंकी गई है. पत्रिका के अनुसार सबसे रईस 100 भारतीयों के पास कुल 381 अरब अमेरिकी डॉलर की संपत्ति है, जो वर्ष 2015 की 345 अरब अमेरिकी डॉलर की तुलना में 10 फीसदी ज़्यादा है.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com