यात्री वाहनों की थोक बिक्री जून में दो प्रतिशत बढ़ी: सियाम

आंकड़ों के मुताबिक जून 2022 में डीलरों को 3,20,985 यात्री वाहन भेजे गए थे.

यात्री वाहनों की थोक बिक्री जून में दो प्रतिशत बढ़ी: सियाम

कारों की थोक बिक्री बढ़ी.

नई दिल्ली:

घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की थोक बिक्री जून में सालाना आधार पर दो प्रतिशत बढ़कर 3,27,497 इकाई हो गई. उद्योग निकाय सियाम ने बुधवार को यह जानकारी दी. आंकड़ों के मुताबिक जून 2022 में डीलरों को 3,20,985 यात्री वाहन भेजे गए थे.

सियाम ने कहा कि पिछले महीने दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री दो प्रतिशत बढ़कर 13,30,826 इकाई हो गई, जबकि एक साल पहले की इसी अवधि में यह 13,08,764 इकाई थी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बयान के मुताबिक समीक्षाधीन माह में तिपहिया वाहनों की कुल बिक्री लगभग दो गुना बढ़कर 53,019 इकाई हो गई, जबकि जून 2022 में यह 26,701 इकाई थी.