घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री जुलाई में 2.94 प्रतिशत बढ़कर 3.02 लाख इकाई पर

वाहन विनिर्माताओं के संगठन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री जुलाई में 2.94 प्रतिशत बढ़कर 3.02 लाख इकाई पर

प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली:

घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की थोक बिक्री जुलाई में सालाना आधार पर 2.94 प्रतिशत बढ़कर 3,02,521 इकाई हो गई. वाहन विनिर्माताओं के संगठन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. जुलाई 2022 में विनिर्माताओं द्वारा डीलरों को 2,93,865 यात्री वाहनों की आपूर्ति की गई थी.

सियाम के आंकड़ों के अनुसार, जुलाई में दोपहिया वाहनों की घरेलू बिक्री घटकर 12,82,054 इकाई रह गई. जुलाई 2022 में यह 13,81,303 इकाई रही थी. इस दौरान तिपहिया वाहनों की थोक बिक्री 56,034 इकाई रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 31,324 इकाई थी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सियाम ने कहा कि सभी श्रेणियों में कुल वाहन बिक्री 16,40,727 इकाइयां रही, जबकि जुलाई 2022 में यह आंकड़ा 17,06,545 इकाई था. सियाम के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा, ‘‘कुल मिलाकर हमें उम्मीद है कि सकारात्मक आर्थिक माहौल, बेहतर मानसून और आगामी त्योहारों के मद्देनजर वाहन उद्योग को समर्थन मिलेगा.''