खास बातें
- वित्तमंत्री की अध्यक्षता में संसदीय मामलों की कैबिनेट कमेटी ने संसद का बजट सत्र 12 मार्च से शुरू करने का फैसला किया।
नई दिल्ली: संसद के बजट सत्र के लिए कार्यक्रम पर निर्णय ले लिया गया है। इस बार बजट सत्र 12 मार्च से शुरू होगा और आम बजट 16 मार्च को पेश किया जाएगा। वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी की अध्यक्षता में हुई संसदीय मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि रेल बजट 14 मार्च को पेश किया जाए।
उल्लेखनीय है आमतौर पर बजट सत्र फरवरी के तीसरे सप्ताह में शुरू हो जाता है, लेकिन उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के चलते इस बार बजट सत्र में विलंब हुआ है, क्योंकि मतगणना का काम 6 मार्च को होगा, तथा पूरी चुनावी प्रक्रिया खत्म होने की तारीख 9 मार्च है।