यह ख़बर 06 अगस्त, 2012 को प्रकाशित हुई थी

भारत में अपने निवेश का कानूनी संरक्षण चाहते हैं पाकिस्तानी निवेशक

खास बातें

  • भारत में निवेश करने के इच्छुक पाकिस्तानी व्यवसायी चाहते हैं कि उन्हें निवेश के लिए कानूनी संरक्षण मिले क्योंकि उन्हें भविष्य में दूसरी सरकार द्वारा पाकिस्तान से निवेश की अनुमति का निर्णय पलटे जाने की आशंका है।
इस्लामाबाद:

भारत में निवेश करने के इच्छुक पाकिस्तानी व्यवसायी चाहते हैं कि उन्हें निवेश के लिए कानूनी संरक्षण मिले क्योंकि उन्हें भविष्य में दूसरी सरकार द्वारा पाकिस्तान से निवेश की अनुमति का निर्णय पलटे जाने की आशंका है।

पाकिस्तान-इंडिया बिजनेस काउंसिल (पीआईबीसी) ने भारत सरकार से पाकिस्तान के निवेशकों को कानूनी एवं सांविधिक संरक्षण उपलब्ध कराने की गुजारिश की है ताकि भविष्य में कोई भी सरकार पाकिस्तान निवेश को दी गई अनुमति पलट न सके।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

काउंसिल ने कहा कि भारत सरकार ने हाल ही में पाकिस्तानी निवेशकों से प्रत्यक्ष निवेश को अनुमति दी ‘‘जोकि एक बड़ा निर्णय है जिसके लिए दोनों देशों के नेताओं की सराहना की जानी चाहिए।’’ पीआईबीसी के चेयरमैन नूर मोहम्मद कसूरी ने कहा, ‘‘यह निर्णय इंदिरा गांधी, जवाहरलाल नेहरू एवं भारत के अन्य नेताओं की दूरदृष्टि की तर्ज पर किया गया निर्णय है।’’