खास बातें
- पाकिस्तान ने घरेलू बाजार में कीमतें नीचे लाने के मकसद से वाघा सीमा के रास्ते भारत से 16 सब्जियों तथा कच्चा जूट के आयात को मंजूरी दे दी है।
इस्लामाबाद:
पाकिस्तान ने घरेलू बाजार में कीमतें नीचे लाने के मकसद से वाघा सीमा के रास्ते भारत से 16 सब्जियों तथा कच्चा जूट के आयात को मंजूरी दे दी है। इसके अलावा 18 और जिंसों को जोड़ा गया है, जिसका आयात पड़ोसी देश से किया जा सकता है। वाणिज्य मंत्रालय ने जिन सब्जियों के आयात की अनुमति दी है, उसमें फूल गोभी, बंद गोभी, गाजर, खीरा, शिमला मिर्च, हरी मिर्च, भिंडी, मूली, हरा धनिया तथा अदरख शामिल हैं। इन सब्जियों का आयात वाघा सीमा के रास्ते ट्रक के जरिये किया जा सकता है।
समाचार पत्र 'डेली टाइम्स' ने अधिकारियों के हवाले से कहा कि सब्जियों के आयात से पाकिस्तान में दाम कम होंगे। वाणिज्य मंत्रालय ने 2009 के आयात नीति आदेश में संशोधन कर आयात की अनुमति दी है। संशोधन को शुक्रवार को अधिसूचित किया गया।
इसके अलावा अधिकारियों ने भारत से आयात किए जाने वाली वस्तुओं की सूची में 18 और जिंसों को शामिल किया है। इसमें चमड़े के बैग से संबद्ध सामान, कपड़ा बुनाई मशीन, पावर लूम, सीमेंट उद्योग के लिये फ्लाई एश, ट्रैक्शन मोटर्स तथा अन्य कल-पुर्जे, प्रिंटेड किताब आदि सामान शामिल हैं। आयात नीति आदेश में बदलाव रणनीति व्यापार नीति मसौदा 2009-12 का हिस्सा है। इससे पहले, मंत्रिमंडल की आर्थिक समन्वय समिति ने इन संशोधनों को मंजूरी दी।