यह ख़बर 12 अप्रैल, 2013 को प्रकाशित हुई थी

एलपीजी सब्सिडी के नकद भुगतान के लिए तैयारी करें बैंक : चिदंबरम

खास बातें

  • सरकार घरेलू रसोई गैस सिलेंडर पर दी जाने वाली सब्सिडी के सीधे नकद भुगतान की तैयारियों में जुट गई है। वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने बैंकों से देशभर में एलपीजी सब्सिडी के नकद भुगतान की तैयारी करने को कहा है।
नई दिल्ली:

सरकार घरेलू रसोई गैस सिलेंडर पर दी जाने वाली सब्सिडी के सीधे नकद भुगतान की तैयारियों में जुट गई है।

वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने बैंकों से देशभर में एलपीजी सब्सिडी के नकद भुगतान की तैयारी करने को कहा है।

चिदंबरम ने सार्वजनिक क्षेत्र के वरिष्ठ बैंकरों के साथ बैठक के बाद कहा ‘‘मैंने बैंकर्स से देशभर में एलपीजी सिलेंडर पर नकदी अंतरण के लिए तैयार रहने को कहा है।’’

घरेलू एलपीजी सिलेंडर पर नकदी सब्सिडी अंतरण की परीक्षण के तौर पर सरकार जल्द शुरुआत करेगी और 15 मई तक देश के 20 जिलों में इसकी शुरुआत कर दी जाएगी। एलपीजी उपभोक्ताओं को नकद सब्सिडी के तौर पर सरकार से हर साल करीब 4,000 करोड़ रुपये मिलेंगे। नकदी सब्सिडी मिलने के बाद उपभोक्ताओं को गैस वितरकों से बाजार मूल्य पर सिलेंडर खरीदना होगा। 14.2 किलो के घरेलू गैस सिलेंडर का बाजार मूल्य फिलहाल 901.50 रुपये है।

वर्तमान में घरेलू एलपीजी सिलेंडर ग्राहक को सालभर में सब्सिडी वाले नौ सिलेंडर दिए जा रहे हैं। सब्सिडीयुक्त सिलेंडर 410.50 रुपये में दिया जाता है जबकि इसपर सरकार 435 रुपये की सब्सिडी वहन करती है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

देश में फिलहाल 14 करोड़ एलपीजी उपभोक्ता हैं। एलपीजी सब्सिडी के नकद अंतरण का दूसरा चरण जुलाई से 78 जिलों में शुरू होगा। चिदंबरम ने कहा ‘‘उन सभी बैंकरों ने कहा है कि वह 78 जिलों में तैयार होंगे।’’ योजना आयोग जल्द ही इन 78 जिलों के जिलाधिकारियों के साथ बैठक करेगा। चिदंबरम ने कहा कि हमने इन 78 जिलों के लीड बैंक प्रबंधकों से भी इस बैठक में शामिल होने का कहा है।