मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन ने सोमवार को कहा कि अगर वैश्विक आर्थिक माहौल का समर्थन मिले, तो भारतीय अर्थव्यवस्था अगले 10 साल तक 8 प्रतिशत से अधिक वृद्धि दर हासिल कर सकती है।
उन्होंने नई दिल्ली में एक किताब के विमोचन के अवसर पर यह बात कही। उन्होंने कहा, 'हम पहले ही 7 प्रतिशत से अधिक वृद्धि दर से बढ़ रहे हैं, इसलिए मुझे लगता है कि अगले 10 साल तक 8 और 8 से ज्यादा प्रतिशत की वृद्धि दर हासिल की जा सकती है। अगर अंतरराष्ट्रीय माहौल से मदद मिले।'
उन्होंने कहा, जब हमारी वृद्धि दर 9 प्रतिशत थी, तब हमारा निर्यात लगभग 24 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा था। इस अवसर पर मेर्टन कॉलेज, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के एमिरेट्स फेलो विजय जोशी द्वारा लिखित किताब 'इंडियाज लॉन्ग रोड: द सर्च फोर प्रॉस्पेरिटी' का विमोचन किया गया।
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)