खास बातें
- भारतीय रिजर्व बैंक ने धन के इलेक्ट्रानिक स्थानांतरण को बढावा देने के लिए 10,000 रुपये तक के स्थानांतरण पर शुल्क घटा दिया।
मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक ने धन के इलेक्ट्रानिक स्थानांतरण को बढावा देने के लिए 10,000 रुपये तक के स्थानांतरण पर शुल्क घटा दिया।
रिजर्व बैंक की अधिसूचना में कहा गया है कि एक अगस्त से एनईएफटी प्रणाली के जरिए एक खाते से दूसरे खाते में 10,000 रुपये तक के धन स्थानांतरण पर अधिकतम 2.50 रुपये का शुल्क लगेगा।
उल्लेखनीय है कि तत्कालीन वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने महीनाभर पहले ही ऐसी प्रणाली पर काम करने को कहा था ताकि इलेक्ट्रॉनिक फंड स्थानांतरण के लिए ग्राहकों से कोई शुल्क नहीं वसूला जाए।
मौजूदा शुल्क ढांचे के तहत एक लाख रुपये तक इलेक्ट्रॉनिक स्थानांतरण पर अधिकतम पांच रुपये प्रति लेन-देन शुल्क है।