खास बातें
- अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई कमी और डॉलर के मुकाबले सुधरते रुपये की वजह से तेल कंपनिया पिछले कुछ दिनों से मोटा मुनाफा कमा रही हैं।
नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई कमी और डॉलर के मुकाबले सुधरते रुपये की वजह से तेल कंपनिया पिछले कुछ दिनों से मोटा मुनाफा कमा रही हैं। एक अनुमान के मुताबिक, इस वक्त तेल कंपनियों को प्रति लीटर करीब 2 रुपये का फायदा हो रहा है।
इंडियन ऑयल के मुताबिक भी कच्चे तेल कीमतों में अगर एक डॉलर की कमी आती है तो पेट्रोल कंपनियों को प्रति लीटर 33 पैसे का फायदा होता है और साथ ही अगर रुपये के मुकाबले डॉलर एक रुपया कमजोर होता है तो तेल कंपनियों को 77 पैसे का फायदा होता है। पिछले कुछ दिनों में रुपये में 1.82 पैसे की मजबूती देखी गई है, जबकि तेल की कीमतों में तकरीबन 3.74 डॉलर की कमी आई है।