खास बातें
- भारतीय कारोबार जगत ने बुधवार को अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के फिर से राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर खुशी जाहिर की और कहा कि इससे भारत-अमेरिका आर्थिक तथा रणनीतिक सम्बंध मजबूत होगा।
नई दिल्ली: भारतीय कारोबार जगत ने बुधवार को अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के फिर से राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर खुशी जाहिर की और कहा कि इससे भारत-अमेरिका आर्थिक तथा रणनीतिक सम्बंध मजबूत होगा।
फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) के अध्यक्ष आरवी कनोरिया ने कहा, "ओबामा का ऐतिहासिक दूसरा कार्यकाल नव स्थापित भारत-अमेरिका आर्थिक तथा रणनीतिक सम्बंध के लिए शुभ संकेत है।"
कनोरिया ने कहा, "रणनीतिक सम्बंध बराक ओबामा प्रशासन द्वारा कठिन मेहनत से तैयार किया गया है और उच्च शिक्षा, रक्षा, सुरक्षा, कृषि तथा परमाणु सहयोग सम्बंध के बारे में उनकी सोच की हम शुरू से सराहना करते रहे हैं।"
भारतीय उद्योग परिसंघ के अध्यक्ष आदि गोदरेज ने ओबामा के पुनर्निर्वाचन की सराहना करते हुए कहा, "भारतीय उद्योग जगत को उम्मीद है कि दोनों देश व्यापार तथा निवेश की बाधाओं को कम करते हुए आर्थिक सम्बंध मजबूत करते रहेंगे और ऐसे माहौल तैयार करते रहेंगे जो दोनों ओर की अर्थव्यवस्था के लिए बेहतर हो।" ओबामा ने मंगलवार को रिपब्लिकन उम्मीदवार मिट रोमनी को पराजित किया।