मुंबई:
परिचालन के 20 बरस पूरे कर चुका देश का शीर्ष एक्सचेंज नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) हमेशा युवा रहना चाहता है।
एनएसई की प्रमुख चित्रा रामकृष्ण ने कहा कि अपने इस अनुभव के जरिये हम एक्सचेंज को वैश्विक स्तर पर शीर्ष एक्सचेंजों के रास्ते पर ले जाना चाहते हैं।
रामकृष्ण ने एनएसई की 20 साल की यात्रा का जिक्र करते हुए कहा, दिल से हम हमेशा युवा और ऊर्जावान रहना चाहते हैं। वास्तव में अभी हम किशोरावस्था में हैं। एनएसई ने 1994 में परिचालन शुरू किया था और एक साल के भीतर ही इसने बंबई शेयर बाजार को पीछे छोड़ दिया और यह देश का सबसे बड़ा शेयर बाजार बन गया।
एनएसई भारत में कई नवप्रवर्तनों के साथ ट्रेडिंग कारोबार में नई पीढ़ी की प्रौद्योगिकी लाया है। इसे हमेशा युवा एक्सचेंज कहा जाता है, क्योंकि उसका प्रतिद्वंद्वी बीएसई 1875 से अस्तित्व में है। पिछले कुछ साल में एमसीएक्स एसएक्स व यूनाइटेड स्टॉक एक्सचेंज जैसे नए एक्सचेंज भी स्थापित हुए हैं, लेकिन इन्हें अभी एक्सचेंज के सभी क्षेत्रों में अपना विस्तार करना है।
यह पूछे जाने पर कि क्या वह चाहती है कि एनएसई को हमेशा युवा एक्सचेंज माना जाए, रामकृष्ण ने कहा, अनुभव कारोबार में बहुत बड़ा योगदान दे सकता है। इसके साथ युवा का उत्साह भी जरूरी है, तभी आप आगे बढ़ सकते हैं। जब हम अपनी ओर देखते हैं कि हम 20 बरस के हो गए, तो हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती यही है कि किस तरह से युवा और अनुभव को मिलाएं।