अब भारत में भी समुद्र के खारे पानी को बनाया जाएगा पीने योग्य, तीन बंदरगाहों पर लगेंगे संयंत्र

केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं पोत परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने यह बात कही. इस संबंध में निर्णय प्रमुख बंदरगाहों के चेयरपर्सन की बैठक में लिया गया.

अब भारत में भी समुद्र के खारे पानी को बनाया जाएगा पीने योग्य, तीन बंदरगाहों पर लगेंगे संयंत्र

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी.

नई दिल्ली:

पेय जल की मांग को पूरा करने के लिए देश के तीन प्रमुख बंदरगाह- पारादीप, एन्नौर, चिदंबरनार- में समुद्री जल की रीसाइक्लिंग और विलवणीकरण (डेसालिनेट) के लिए संयंत्र लगाए जाएंगे. केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं पोत परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आज यह बात कही. इस संबंध में निर्णय प्रमुख बंदरगाहों के चेयरपर्सन की बैठक में लिया गया.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पोत परिवहन मंत्रालय के अधीन आने पारादीप बंदरगाह, कामराज बंदरगाह और वीओ चिदंबरनार बंदरगाह अपने परिसर में पानी रीसाइक्लिंग और समुद्र के पानी के अलवणीकरण (Fresh water या कहें पीने योग्य) के लिए तैयार हैं.

गडकरी ने कहा कि इससे संयंत्र का इस्तेमाल समुद्री जल को पीने योग्य बनाने के लिए किया जाएगा.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com