विमान कंपनियों की जंग में मुसाफिरों की चांदी, अब GoAir लेगी महज 601 रुपये किराया

विमान कंपनियों की जंग में मुसाफिरों की चांदी, अब GoAir लेगी महज 601 रुपये किराया

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

मुसाफिरों की लुभाने के लिए विमान कंपनियों के बीच छिड़ी की जंग में अब बजट एयरलाइंस गोएयर भी शामिल हो गई है। कंपनी ने मात्र 601 रुपये किराये की पेशकश की है, हालांकि इसमें टैक्स और सरचार्ज शामिल नहीं है।

गोएयर ने बताया कि यह पेशकश 1 नवंबर तक के लिए है और यह 23 नवंबर से लेकर 16 दिसंबर, 2015 के बीच की यात्राओं पर ही लागू होगा। कंपनी ने साथ ही यह भी बताया है कि इस योजना के तहत बुक टिकटें रिफंडेबल नहीं होंगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इससे पहले स्पाइस जेट भी मुसाफिरों के लिए ऐसी ही एक योजना लाई थी, जिसमें  घरेलू उड़ानों के लिए 749 रुपये के बेस फेयर (टैक्स छोड़कर) और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए 3,999 रुपये में टिकटों की पेशकश की गई है।