यह ख़बर 27 दिसंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

टाटा ने बोल्ट कार के लिए बुकिंग शुरू की

नई दिल्ली:

अपने नए नारे होराइज़न नेक्स्ट के साथ टाटा मोटर्स अपने लिए नए क्षितिज तलाश रही है। जहां कंपनी अपनी गाड़ियों को अगले पायदान पर ले जाने की कोशिश कर रही है। नए तरीके की डिज़ाइन फ़िलॉसफ़ी, टेक्नॉलजी और फ़ीचर्स के साथ।

इसी सोच के साथ कंपनी ने 2014 के ऑटो एक्स्पो में अपनी दो नई कारों को भी पेश किया था, जिनका नाम है ज़ेस्ट और बोल्ट। ज़ेस्ट एक सेडान थी, बोल्ट है नई हैचबैक।

अब इस सिलसिले में कंपनी अगली किश्त उतारने वाली है। बोल्ट के लिए टाटा मोटर्स ने बुकिंग की शुरुआत कर दी है। 11 हज़ार रु. दीजिए और गाड़ी बुक कीजिए।

इस कार में भी कंपन ने रेवोट्रॉन 1.2 लिटर टर्बोचार्ज्ड MPFI इंजन दिया गया है। इसमें भी ज़ेस्ट की तरह ड्राइविंग के लिए स्पोर्ट, सिटी और ईको मोड मिलेंगे। इसके साथ ही कंपनी एबीएस, कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल और डूअल एयरबैग्स भी बात कर रही है। HARMAN का टचस्क्रीन इंफ़ोटेनमेंट सिस्टम भी है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कार को कंपनी जेस्ट से काफी अलग दिखाया है। कार के बाहर के लुक में काफी कुछ नयापन है। कंपनी ने आक्रामक डिजाइन देने की कोशिश की है। अंदर से बहुत हद तक ज़ेस्ट की झलक की बात कही जा रही है। कार पेट्रोल और डीज़ल दोनों अवतारों में आएगी। अब इंतजार है इसके जल्द लॉन्च का।