'भीम ऐप में कोई खामी नहीं, कोई जोखिम नहीं', किया जा चुका है 1.8 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड

'भीम ऐप में कोई खामी नहीं, कोई जोखिम नहीं', किया जा चुका है 1.8 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड

भीम ऐप में कोई खामी नहीं, कोई जोखिम नहीं- एनपीसीआई

नई दिल्ली:

स्वदेशी डिजिटल भुगतान माध्यम भीम ऐप 1.8 करोड़ बार से डाउनलोड किया गया है. नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमिताभ कांत ने 17 मार्च को यह जानकारी दी थी. अब नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने कहा है कि भारत इंटरफेस फॉर मनी (भीम) ऐप में किसी तरह की खामी या उसमें जोखिम की आशंका सामने नहीं आई है. यह जानकारी न्यूज एजेंसी भाषा ने दी.

एनपीसीआई ने कहा कि उसने इस ऐप का गहन परीक्षण, सुरक्षा नियंत्रण के लिए ठोस डिजाइन बनाया है. साथ ही यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) ढांचे की लगातार निगरानी की जाती है.

एनपीसीआई ने कहा कि जिस वातावरण में भीम या यूपीआई का संचालन होता है वह बेहद सुरक्षित और वैश्विक स्तर पर सर्वश्रेष्ठ व्यवहार के अनुरूप है.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com