यह ख़बर 10 सितंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

सोने पर आयात शुल्क घटाने की योजना नहीं : सीतारमन

वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमण का फाइल चित्र

नई दिल्ली:

चालू खाता घाटा कम होने के बाद भी सरकार का निकट भविष्य में सोने पर आयात शुल्क कम करने का कोई इरादा नहीं है। यह बात बुधवार को वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमन ने कही।

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के प्रथम 100 दिनों के कार्यकाल पर अपने मंत्रालय के काम काज पर आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में सीतारमन ने कहा, "मैं यह नहीं कह सकती है कि आयात शुल्क बढ़ाए जाने से सोने की तस्करी बढ़ी है। चालू खाता घाटा कम हुआ है, लेकिन आयात शुल्क अभी घटाने के बारे में कोई विचार नहीं चल रहा है।"

चालू खाता घाटा कम करने के उपाय के तौर पर सोने का आयात कम करने के लिए सरकार ने पिछले साल सोने पर आयात शुल्क बढ़ाकर 10 फीसदी कर दिया था।

मौजूदा कारोबारी साल की प्रथम तिमाही में देश का चालू खाता घाटा घटकर सकल घरेलू उत्पाद का 1.7 फीसदी दर्ज किया गया, जो एक साल पहले 4.8 फीसदी था।

गत सप्ताह भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक अप्रैल-जून 2014 तिमाही में घाटा 7.8 अरब डॉलर था, जो एक साल पहले समान अवधि में 21.8 अरब डॉलर था।

रिजर्व बैंक ने अपने बयान में कहा, "आयात में आई गिरावट में प्रमुख योगदान सोने के आयात में 57.2 फीसदी गिरावट का रहा है, जो सात अरब डॉलर का रहा। यह 2013-14 की प्रथम तिमाही में 16.5 अरब डॉलर का था।"

मंत्री ने कहा कि जल्द ही एक नई विदेश व्यापार नीति लाई जाएगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस मौके पर मौजूद वाणिज्य सचिव राजीव खेर ने कहा, "नई नीति में निर्यात बढ़ाने की रणनीति, लक्ष्य, कार्य-योजना और समय सीमा को शामिल किया जाएगा।"