यह ख़बर 20 मार्च, 2013 को प्रकाशित हुई थी

दिल्ली के 37,450 करोड़ रुपये के बजट में नया कर नहीं

खास बातें

  • मौजूदा वर्ष के आखिर में होने वाले चुनाव को देखते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने बुधवार को 2013-14 के लिए प्रस्तुत 37,450 करोड़ रुपये के बजट में कोई नया कर नहीं लगाया।
नई दिल्ली:

मौजूदा वर्ष के आखिर में होने वाले चुनाव को देखते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने बुधवार को 2013-14 के लिए प्रस्तुत 37,450 करोड़ रुपये के बजट में कोई नया कर नहीं लगाया।

बजट में 16,000 करोड़ रुपये योजना व्यय में और 21,000 करोड़ रुपये गैर-योजना व्यय में आवंटित किए गए हैं। 450 करोड़ रुपये केंद्र द्वारा संचालित योजना में आवंटित किए गए हैं।

बजट में जैविक गुलाल, आत्म रक्षा के लिए मिर्च पाउडर, सेंधा नमक और सिंघारा तथा कुट्ट के आटे को कर से मुक्त कर दिया गया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दीक्षित ने कहा कि दिल्ली में अभूतपूर्व विकास हुआ है। दिल्ली में नौ फीसदी की दर से विकास हुआ है, जबकि राष्ट्रीय औसत पांच फीसदी है। उन्होंने कहा, "हमने क्रांतिकारी पहल की है। दिल्ली में छह नए विश्वविद्यालय खोले गए। हमने अस्पतालों की क्षमता को लगभग 24,025 से बढ़ाकर लगभग 43,500 कर दिया है। अन्य सुविधाएं भी बढ़ाई गई हैं।"