यह ख़बर 21 जून, 2013 को प्रकाशित हुई थी

रुपये की गिरावट से घबराने की जरूरत नहीं : चिदम्बरम

खास बातें

  • वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम ने शुक्रवार को कहा कि हाल में रुपये में हुए अवमूल्यन से घबराने की जरूरत नहीं है और भारतीय रिजर्व बैंक इसे रोकने के लिए कदम उठाएगा।
नई दिल्ली:

वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम ने शुक्रवार को कहा कि हाल में रुपये में हुए अवमूल्यन से घबराने की जरूरत नहीं है और भारतीय रिजर्व बैंक इसे रोकने के लिए कदम उठाएगा।

चिदम्बरम ने यहां संवाददाताओं से कहा, "मेरा अनुरोध है कि हमें घबराना नहीं चाहिए। यह दुनिया में हर जगह हो रहा है।" उन्होंने कहा कि अमेरिका के फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष बेन बर्नाके के राहत सम्बंधी हाल के बयान का गलत अर्थ लगाने की वजह से डॉलर अन्य कई मुद्राओं के मुकाबले तेजी से मजबूत हुआ है।

चिदम्बरम ने कहा, "मैं मानता हूं कि बर्नाके के बयान को गलत तरीके से समझा गया है। न सिर्फ आप (भारतीय पत्रकार) बल्कि आपके विदेशी समकक्ष भी।"

गुरुवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 59.98 के नये ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गया था। इससे ठीक एक दिन पहले अमेरिका के फेडरल रिजर्व ने मौद्रिक राहत की समाप्ति का संकेत दिया था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

शुक्रवार को रुपये में थोड़ी मजबूती आई और यह मुम्बई के अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में 59.27 पर बंद हुआ, जबकि गुरुवार को यह 59.57 पर बंद हुआ था।