खास बातें
- एक सर्वेक्षण में कहा गया है कि इस साल की पहली छमाही में रोजगार सृजन पर जोर रहेगा और नई नियुक्तियां होंगी।
नई दिल्ली: एक सर्वेक्षण में कहा गया है कि इस साल की पहली छमाही में रोजगार सृजन पर जोर रहेगा और नई नियुक्तियां होंगी। इसके अनुसार तीन-चौथाई कर्मचारी इस दौरान नई भर्तियों को लेकर काफी आशान्वित हैं।
नौकरी डॉट काम के इस सर्वेक्षण के अनुसार 72 प्रतिशत कंपनियां 2012 की पहली छमाही में भर्ती परिदृश्य को लेकर काफी आशान्वित हैं। यह सर्वे 1,000 नियोक्ता कंपनियों की राय पर आधारित है।
इसके अनुसार 72 प्रतिशत कंपनियां मानती हैं कि 2012 की पहली छमाही में रोजगार सृजित होंगे जबकि चार प्रतिशत अन्य का मानना है कि इस साल छंटनियां नहीं होंगी। इनमें से केवल चार प्रतिशत कंपनियों ने कहा कि नई भर्ती नहीं होगी।