मैगी पर बैन के खिलाफ नेस्ले पहुंची हाईकोर्ट

नई दिल्ली:

स्विटजरलैंड की खाद्य कंपनी नेस्ले की भारतीय इकाई ने गुरुवार को भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएएसएसएआई) के बाजार से मैगी को वापस लेने के फैसले की न्यायिक समीक्षा की मांग करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

बीएसई में दर्ज बयान के मुताबिक, कंपनी ने कहा कि वह महाराष्ट्र खाद्य एवं औषधि विनियामक द्वारा 6 जून को पारित समान समीक्षा की भी मांग कर रही है।

नेस्ले इंडिया का कहना है, "हम बाजार से मैगी उत्पादों को वापस ले रहे हैं। अदालत में याचिका दायर करने से इस प्रक्रिया पर कोई असर नहीं पड़ेगा।"

तकनीकी संदर्भों में कहा जाए तो नेस्ले ने खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम की व्याख्या का मुद्दा उठाया है। खाद्य सुरक्षा विनियामक द्वारा मैगी की जांच में अत्यधिक मात्रा में सीसा मिलने के बाद कंपनी को बाजार से मैगी वापस लेने का निर्देश दिया गया था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कई राज्यों ने मैगी पर प्रतिबंध लगा दिया है। विनियामक ने जांच के दायरे में नूडल्स और पास्ता जैसे अन्य ब्रांडों को भी शामिल किया है। उधर, नेस्ले की मैगी इकाइयों ने कर्मचारियों की छंटनी शुरू कर दी है।