यह ख़बर 12 सितंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

गूगल के करीब 50 लाख अकाउंट हैक, यूजर नेम, पासवर्ड ऑनलाइन जारी

नई दिल्ली:

एप्पल के बाद अब गूगल भी साइबर अपराध का शिकार बन गई है। रूसी हैकरों ने गूगल के करीब 50 लाख अकाउंट हैक कर इनके यूजर नेम और पासवर्ड ऑनलाइन बिटकॉइन फोरम की वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं।

इनमें से ज्यादातर यूजर्स ब्रिटिश, स्पेनिश और रूसी हैं। दावा किया गया है कि करीब 60 फीसदी पासवर्ड अब भी चालू हैं। इतनी बड़ी हैकिंग के बाद गूगल के दूसरे वेबसाइटों जैसे यू-ट्यूब, हैंगआउट ड्राइव और मैप्स पर भी खतरा मंडरा रहा है। गूगल ने भी ब्लॉग पोस्ट में इस लीक की पुष्टि की है। गूगल ने लोगों को पासवर्ड बदलने की जरूरत बताई है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com