यह ख़बर 27 जनवरी, 2011 को प्रकाशित हुई थी

नाफेड, एनसीसीएफ, केन्द्रीय भंडार में प्याज 23 रु किलो

खास बातें

  • नाफेड, एनसीसीएफ और केन्द्रीय भंडार को दिल्ली में 1 फरवरी से उपभोक्ताओं को 22-23 रुपये किलो के भाव पर प्याज बेचने का निर्देश दिया है।
New Delhi:

खाद्य मंत्री केवी थामस ने कृषि सहकारिता नाफेड, नेशनल कोआपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन :एनसीसीएफ: और केन्द्रीय भंडार को राष्ट्रीय राजधानी में एक फरवरी से 22-23 रुपये किलो के भाव पर प्याज बेचने को कहा है। थामस ने बताया, मैंने नाफेड, एनसीसीएफ और केन्द्रीय भंडार को राष्ट्रीय राजधानी में एक फरवरी से उपभोक्ताओं को 22-23 रुपये किलो के भाव पर प्याज बेचने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा, समय के साथ स्थिति में सुधार आने पर कीमतें और घटाई जाएंगी। इस समय नाफेड, एनसीसीएफ और केन्द्रीय भंडार राष्ट्रीय राजधानी में 30 रुपये किलो के भाव प्याज बेच रहे हैं। थामस ने कहा, स्थिति पर पूर्ण नियंत्रण पाए जाने तक प्याज का निर्यात दोबारा शुरू करने के संबंध में कोई निर्णय नहीं किया गया। उल्लेखनीय है कि सरकार ने प्याज के निर्यात पर अनिश्चितकाल के लिए प्रतिबंध लगा रखा है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com