मुंबई में सबसे ज्यादा रईस, दिल्ली दूसरे नंबर पर: न्यू वर्ल्ड वेल्थ रिपोर्ट (प्रतीकात्मक फोटो)
नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के संगठन न्यू वर्ल्ड वेल्थ रिपोर्ट ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भारतीयों की कुल संपत्ति 415 लाख करोड़ रुपए है और पिछले 6 महीने में यह करीब 10% बढ़ी है. इस रिपोर्ट में मुंबई को सबसे अमीर बताया गया है. मुंबई की कुल वेल्थ 54 लाख करोड़ रुपए बताई गई है. इस दौड़ में दिल्ली मुंबई से पीछे है और इसकी वेल्थ 30 लाख करोड़ के आसपास है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश में 2,64,000 करोड़पति और 95 अरबपति हैं. कुल संपत्ति के लिहाज से भारत दुनिया में छठे नंबर पर है.
इस रिपोर्ट के मुताबिक, दुनियाभर में कुल 1.36 करोड़ करोड़पति हैं और ग्लोबल वेल्थ 4,625 लाख करोड़ रुपए है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करोड़पति से मतलब उन लोगों से है, जिनके पास एक मिलियन डॉलर यानी 6.7 करोड़ रुपए की संपत्ति है और अरबपति से मतलब एक बिलियन डॉलर यानी 6,700 करोड़ रुपए की संपत्ति वालों से है.
(विभिन्न एजेंसियों से इनपुट)